कुंभकर्ण के वेश में पहुंचे महिदपुर विधायक

-
सरकार बनकर सड़क पर सोए
-
कांग्रेस विधायकों ने पुंगी बजाकर उठाने की कोशिश की
भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार को सातवां दिन है। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की। भोपाल में कार से बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के मामले पर कांग्रेस ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी और सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा।
विधानसभा में आज इन विभागों पर होगी चर्चा विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग, ऊर्जा, नगरीय विकास, राज्य विधान मंडल, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, सामान्य प्रशासन, विमानन, गृह, पर्यावरण, जेल, वन, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, लोकसेवा प्रबंधन, खनिज साधन, विधि और विधायी कार्य, जनसंपर्क, प्रवासी भारतीय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नर्मदा घाटी और आनंद विभाग पर चर्चा होनी थी। लेकिन बजट पर लंबी चर्चा के चलते ये विभागवार चर्चा नहीं हो सकी थी। अब आज इन विभागों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही अन्य विभागों को भी चर्चा में शामिल किया जाएगा।
अहंकार में डूबी सरकार को जगाना जरूरी
महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस ने कहा- हमने सरकार को जगाने का काम किया है। युवाओं को रोजगार, किसानों के हित की बात की है। दो तिहाई बहुमत और 29 में से 29 सीटें जीतने के बाद सरकार अहंकार में डूबी है। इसे जगाना बहुत जरूरी है।
कुंभकर्ण बनकर लगाया सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।