•  द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए 1252 करोड़ की बोली लगाई

लंदन। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिकाना हक रखने वाले आरपीएससी ग्रुप ने सोमवार को इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ऑपरेशन के लिए लंकाशर के साथ पार्टनरशिप का अधिकार हासिल कर लिया। क्रिकइंफो के अनुसार, संजीव गोयनका के आरपीएससी समूह ने इंग्लिश फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए करीब 1252 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई। समूह ने शुक्रवार को 'लंदन स्पिरिटÓ के लिए असफल बोली लगाई थी। इस नीलामी को सिलिकॉन वैली के एक टेक कंसोर्टियम ने जीता था।
लंकाशायर ने एक स्टेटमेंट में कहा-
लंकाशायर ने सोमवार दोपहर एक बयान जारी कर डील की पुष्टि की।
हम एक बेहतरीन साझेदार खोज रहे थे। आरपीएसजी ग्रुप कुछ समय से हमारी पसंदीदा बोलीदाता रहा है। हम इस नतीजे से बेहद खुश हैं। हम एक साथ मिलकर एक बेहतरीन भविष्य बनाने के लिए उत्साहित हैं। हमारा ज्वॉइंट टारगेट मैनचेस्टर और नॉर्थ वेस्ट क्षेत्र के लोगों के लिए एक खास क्रिकेट टीम तैयार करना है।