सीएम मोहन यादव की घोषणा पर जैन समाज सहित कई गठनों ने जताई खुशी

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के 17 धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की है। यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित किया जाएगा। इस निर्णय का धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने व्यापक स्वागत किया है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने मुख्यमंत्री के इस साहसिक निर्णय का स्वागत करते हुए मांग की है कि इस नीति को शीघ्र ही संपूर्ण मध्य प्रदेश में लागू किया जाए। इंदौर दिगंबर जैन समाज के प्रमुख सदस्यों ने भी इस फैसले की सराहना की है। महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी, नरेंद्र वेद, मयंक जैन सहित कई समाजजन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। महिला संगठन की ओर से मुक्ता जैन, सारिका जैन और रेखा जैन ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है।