कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का यूके में विरोध

- थिएटर में घुसे खालिस्तानी समर्थक
- स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश, लोगों के विरोध पर भागे
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर व हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का यूके में खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध किया। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी समर्थक थिएटर में घूस गए और भारत के खिलाफ नारे लगाने लगे। खालिस्तानी समर्थकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की। इससे सिनेमा हॉल में तनावपूर्ण माहौल बनाया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें वहां से जाना पड़ा। उधर, पंजाब में भी इस फिल्म का विरोध हो रहा है। 17 जनवरी को सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों ने प्रदर्शन किया था। पीवीआर ग्रुप के 70 से 80 थिएटरों पर ये फिल्म दिखाई जानी थी, विरोध के बाद इन थिएटरों पर फिल्म नहीं लगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।