भारत ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/india-2.jpg)
- इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा-हर्षित को 3-3 विकेट
- शुभमन ने 87 रन बनाए, अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी
नागपुर। भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने 19 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरे, उन्होंने संभलकर शुरुआत की। फिर श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाल लिया। शुभमन ने फिर अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब भी पहुंचाया। उन्हें 87 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
जीत के हीरो
अक्षर पटेल : बॉलिंग में 1 विकेट लेने के बाद अक्षर को नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने 52 रन बनाए और शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की।
हर्षित राणा: डेब्यू मैच में हर्षित के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बने। उन्होंने कमाल की वापसी की और अगले ओवर में 2 विकेट ले लिए। उन्होंने 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया
श्रेयस अय्यर : 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस उतरे। उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले और 30 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। उन्होंने शुभमन के साथ 94 रन की अहम पार्टनरशिप भी की।
रवींद्र जडेजा: नागपुर की पिच पर टर्न देखने को मिला, जडेजा ने इसका फायदा उठाया और महज 26 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने आखिर में विनिंग बाउंड्री भी लगाई।