• यशस्वी-वॉशिंगटन क्रीज पर, इंडिया के 6 विकेट गिराए
  • ऑस्ट्रेलिया ने 340 रन का टारगेट दिया

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के 5वें दिन भारत को 340 रन का टारगेट दिया है, जो टीम इंडिया को सोमवार को 92 ओवर में चेज करना है। 24 ओवर का खेल बाकी है। मेलबर्न में इंडिया ने दूसरी पारी में 68 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। यशस्वी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। नीतीश कुमार रेड्डी एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा (2 रन) को स्कॉट बोलैंड और ऋषभ पंत (30 रन) ट्रैविस हेड ने आउट किया। दिन के पहले सेशन में विराट कोहली 5 रन को मिचेल स्टार्क ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। पैट कमिंस ने केएल राहुल (शून्य) और रोहित शर्मा (9 रन) को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हुई। टीम को कुल 339 रन की बढ़त मिली। नाथन लायन 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 70 और कप्तान पैट कमिंस 41 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 और भारत ने 369 रन बनाए थे। यहां कंगारुओं को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली थी। सीरीज 1-1 से बराबर है।