भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन में बारिश जारी
दूसरा सेशन भी रद्द होने की कगार पर
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल, ब्रिस्बेन में बारिश लौट आई है और खेल दोबारा रोका गया। इसके कुछ देर बाद ही लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा नाबाद हैं। 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 295 रन और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड
लंच ब्रेक : बारिश के नाम रहा पहला सेशन, कंगारुओं ने 28 रन बनाए
गाबा टेस्ट का पहला सेशन बारिश के नाम रहा। इस सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 13.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। टीम ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद रहे।
ब्रिस्बेन में बारिश लौटी, खेल दोबारा रुका
ब्रिस्बेन में बारिश लौट आई है और खेल दोबारा रोका गया है।
बारिश के बाद खेल शुरू, ख्वाजा ने सिराज की बॉल पर चौका जमाया
बारिश बंद होने के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। उस्मान ख्वाजा ने मोहम्मद सिराज की शॉर्ट लेंथ बॉल पर पुल करते हुए चौका जमाया।
मैदान से कवर्स हटे, थोड़ी देर में खेल शुरू होगा
ब्रिस्बेन में बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। सुबह 6:45 बजे खेल दोबारा शुरू होगा।
बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/0
बारिश के कारण खेल रोका गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवर में बिना नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।
पहले ओवर में लेग बाई का चौका
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नई बॉल से शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने पहली बॉल खेली। इस ओवर की तीसरी बॉल पर लेग बाई से चौका आया।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मैच खेल रहे
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर 110 मैच खेल चुके हैं।