भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- बारिश के बाद मैच शुरू
- भारतीय टीम का स्कोर 164/5
- नीतीश की पहली फिफ्टी, सुंदर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप
मेलबर्न। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन बचा लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 327 रन बनाए। टीम 147 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसे उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यु किया। ऋषभ पंत (28 रन) को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया। शनिवार को मेलबर्न में चल रहे मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। भारतीय टीम ने सुबह 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।