• 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम
  • दरवाजा बंद किया तो सीढ़ी लगाकर अंदर घुसी

सतना। सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 गाड़ियों से इनके ठिकानों पर पहुंची।
इन कारोबारियों पर रेड

  • रामा ग्रुप के राम कुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल
  • सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी
  • सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा
  • फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता
  • हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू

टीम पहुंची तो बंद कर लिए दरवाजे
सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे। रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सेनानी ग्रुप के बिट्स इंजीनियरिग कॉलेज और स्कूल हैं।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अफसर शामिल
आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है लेकिन रीवा संभाग में ये विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अफसर शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रामा ग्रुप के नरेश गोयल को केंद्र में रखकर यह पूरी कार्रवाई हो रही है। नरेश गोयल की सतना के सितपुरा और उत्तराखंड में प्लाईवुड फैक्ट्री हैं जबकि रायपुर में ञ्जरूञ्ज सरिया का प्लांट है। बाकी कारोबारी नरेश गोयल के पार्टनर हैं।