अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

-
अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर कार डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई
अजमेर। अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा अजमेर के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ। मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार रात करीब 2.15 बजे अजमेर-जयपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-48) स्थित लामाना कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई। अजमेर में अजमेर-जयपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-48) स्थित लामाना कट पर कार पलट गई थी। इसमें सवार चार लोगों की जान चली गई। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार सवार सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत, कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह टीम के साथ पहुंच गए थे। जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में मंगलियवास पुलिस पहुंच गई है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होगी।
सरपंच प्रतिनिधि को पुलिस ने दी सूचना ग्राम पंचायत चौसला के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया- पुलिस ने हमें सूचना दी। बताया गया कि आपके गांव के कुछ युवक कार में सांवरिया सेठ और देवमाल्या जोधपुरिया देव के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है। कार में गांव के 5 युवक थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। एक हॉस्पिटल में भर्ती है।