• रेप केस में फंसाने, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

भोपाल। भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में प्रॉपर्टी डीलर ने प्रेमिका के खिलाफ ब्लैकमेल कर वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी महिला पति और भाई के साथ मिलकर फरियादी को रेप केस में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देती थी। डरा धमकाकर महिला अब तक से 12.70 लाख रुपए वसूल चुकी है। बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि फरियादी युवक प्रॉपर्टी डीलर है। 2013 में उसकी पहचान एक युवती से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मिलना-जुलना शुरू हो गया। युवती अपने प्रेमी से पैसों की डिमांड करने लगी। वह किसी ना किसी बहाने से उससे रकम ऐठने लगी। इस काम में महिला का साथ उसके पति और भाई ने भी दिया।
11 साल तक वसूली मोटी रकम
पिछले 11 साल में आरोपी प्रेमिका को मोटी रकम देने के बाद युवक ने डिमांड पूरी करने से मना कर दिया। इससे बौखलाई महिला, अपने प्रेमी को ब्लैकमेल करने लगी। उसे अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाया जाने लगा। इससे परेशान युवक ने थाने में शिकायत की। पुलिस अब तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।