• सागर में मंच पर अधिकारी के जोड़े हाथ
  • बाद में गुलदस्ता मुख्यमंत्री को थमा दिया

सागर। सागर में पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने भरे मंच पर अपना स्वागत कराने से इंकार कर दिया। मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी नहीं लिया। वहीं कार्यक्रम को लेकर लगे बैनर-पोस्टर में उनका फोटो नहीं होने पर कहा कि बैनर पोस्टर में फोटो नहीं, दिलों में जगह होना चाहिए। दरअसल, आयोजन को लेकर छापे गए पोस्टर्स में भूपेंद्र सिंह का फोटो और आमंत्रण पत्र में नाम नहीं था। लेकिन रात के समय नए पोस्टर लगाए गए, उनमें फोटो लगाई गई थी। सोमवार को सागर गौरव दिवस के मौके पर सीएम ने लाखा बंजारा झील का कायाकल्प होने के बाद इसका लोकार्पण किया। इस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
दो बार स्वागत से इंकार, फिर गुलदस्ता लेकर सीएम को दिया
मंच पर सागर नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। जब वे गुलदस्ता लेकर भूपेंद्र के पास पहुंचे तो उन्होंने स्वागत से इंकार कर अधिकारी को आगे जाने का इशारा किया। जिस पर उन्होंने पास ही बैठे दूसरे अतिथि का स्वागत किया। नगर निगम कमिश्नर दोबारा भूपेंद्र सिंह के पास गुलदस्ता लेकर आए तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। उन्हें अन्य अतिथियों का स्वागत करने के लिए इशारा किया। जब नगर निगम कमिश्नर गुलदस्ता लिए वहीं खड़े रहे तो भूपेन्द्र सिंह ने उनके हाथ से गुलदस्ता लिया और सीधे सीएम के पास जा पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत कर दिया।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से जताई नाराजगी
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जब कार्यक्रम को संबोधित किया तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम नहीं लिया। गोविंद सिंह की बजाय विधायक शैलेंद्र जैन को कार्यक्रम का आयोजक बताया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैनर-पोस्टर में फोटो नहीं, दिलों में जगह होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 50 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन सागर में कोई काम नहीं हुआ। मैं पूरे प्रमाण के साथ इस बात को कह सकता हूं कि अगर सागर में मेडिकल कॉलेज आया तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में बना। सागर के अंदर कुछ नहीं था।
लाखा बंजारा झील के नए स्वरूप का लोकार्पण
सागर गौरव दिवस के मौके पर सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण किया। संजय ड्राइव पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शामिल हुए। डॉ. यादव ने सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय और दो जोनल सेंटर का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने सागर में कैंसर अस्पताल खोलने, राजकीय विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरू करने समेत देवरी विधानसभा की गौरझामर ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा की।