ऊर्जा मंत्री विज ने थर्मल प्लांट का किया निरीक्षण, बिजली उत्पादन के बारे में की समीक्षा

ऊर्जा मंत्री अनिल विज बुधवार को दीन बंधू छोटूराम थर्मल प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में, चीफ इंजीनियर रमन सोबती ने मंत्री को थर्मल प्लांट का विस्तृत निरीक्षण कराया और उन्हें प्लांट की कार्यप्रणाली तथा तकनीकी जानकारी दी।
मंत्री अनिल विज ने प्लांट में लगे उपकरणों और मशीनों का बारीकी से मुआयना किया और उनके संचालन की प्रक्रिया को समझा। रमन सोबती ने मंत्री को यह भी बताया कि प्लांट में किस प्रकार बिजली का उत्पादन किया जाता है। इसके साथ ही, विज ने 7272 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली नई 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल यूनिट के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया।