डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का IPO अबतक 65.29 गुना सब्सक्राइब
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में सबसे ज्यादा 177.53 भरा
- -आज बिडिंग का आखिरी दिन
मुंबई । डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। पिछले 2 दिन में यह IPO टोटल 65.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में इश्यू 51.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 4.86 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में सबसे ज्यादा 177.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO 22 जनवरी को ओपन हुआ है। 29 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
IPO के जरिए ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी
इस IPO के जरिए कंपनी टोटल 220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे 220.50 करोड़ के 75,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स IPO के लिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।