कुक्षी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 135Km चलेगा क्रूज

-
एमपी में 100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
भोपाल । मध्यप्रदेश में क्रूज प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपए का निवेश होगा। अयोध्या क्रूज लाइन्स ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GSI) में प्रस्ताव दिया है। ऐसे में 135Km लंबे कुक्षी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत 6 में से किसी एक रूट पर क्रूज पानी की लहरों पर दौड़ने लगेगा। वहीं, 70 करोड़ रुपए का निवेश वाटर एक्टिविटी पर भी किया जाएगा। खास बात ये है कि क्रूज इलेक्ट्रिक या सोलर से ही चलेंगे। डीजल इंजन वाले क्रूज-मोटर वोट्स पर एमपी में रोक लगी है। जिस कंपनी ने एमपी में क्रूज चलाने का प्रस्ताव दिया है, उसके अभी सरयू नदी पर 2 क्रूज चल रहे हैं। वहीं, उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जनपद में गंगा नदी के बृज घाट से राम घाट तक 2 क्रूज, हाउस बोट्स और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करने वाली है। सरयू नदी पर ही 'जटायू' क्रूज सेवा का शुभारंभ 2 साल पहले हुआ था। जिसमें नदी पर ही 2 घंटे की ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की 2 घंटे तक यात्रा भी शामिल हैं। एमपी में नर्मदा नदी पर क्रूज के संचालन से कई धार्मिक शहर जुड़ जाएंगे।