पार्षद यादव का बीजेपी और एमआईसी सदस्यता से इस्तीफा
Updated on 11 Jan, 2025 01:22 PM IST BY SABKIKHABAR.COM
- खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया मैसेज
इंदौर। इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच चल रहे विवाद में एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका मैसेज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर किया है। इस मामले को लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर इंदौर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्?ताह में मांगा है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जीतू यादव के सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में लिखा है
मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है। कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैंने मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
मान्यवर मैं ये नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े। अत: इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक मै पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और रूढ्ढष्ट से त्याग पत्र देता हूं। मुझे विश्वास है पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी।
-