• नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही

  • गंगाजल लेकर आए बीजेपी एमएलए अभिलाष पांडे

 भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी कर रहे हैं। सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है इसलिए केवल 9 दिन का सत्र बुलाया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। वहीं, जबलपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं।

विधायकों ने लगाए 2939 सवाल सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन मिले हैं जबकि 1154 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं।