• नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी सरकार

  • केवलारी विधायक का गेहूं की बालियों के साथ प्रदर्शन

 भोपाल । बजट सत्र के दूसरे दिन आज कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी के बावजूद केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिला है। इसके कारण गेहूं की बालियों में दाना नहीं भरा है। पूरी फसल खराब हो गई है। विधानसभा में आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को न ही बजट का ज्ञान है और न ही बजट की कोई प्लानिंग है। मध्यप्रदेश के निर्माण के बाद से अब तक का यह सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया गया है। सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा से भागती है। ये साबित हो ही गया।'