• बिना संतुष्टि के बंद हुई सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को फिर खोलकर निराकरण करें

भोपाल। सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निराकरण किया जाए। शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद कराई जानी चाहिए। जो भी शिकायतें पुअर डिस्पोजल के साथ बंद की गई हैं उनको दोबारा खोला जाए। इनका संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीएल की बैठक के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगले 10 दिवस तक सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण करें ताकि, भोपाल शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश के टॉप 10 जिलों में शामिल हो सके। कलेक्टर सिंह ने तमाम विभागों के जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करने को कहा है। साथ ही इस काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक के दौरान किसानों की यूनिक फार्मर आईडी बनाने करने के लिए एसडीएम हुजूर और बैरसिया को 11 से 13 मार्च तक तहसील की सभी पंचायतों में राजस्व कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक किसानों के फार्मर आईडी बनाई जा सकें। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, अंकुर मेश्राम, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद ​थे।