• मंत्रियों से बोले, गुड़ी पड़वा पर कार्यक्रमों में शामिल रहे

  • मंत्री-परिषद की ली बैठक

भोपाल ।  डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। सीएम ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए काम जारी हैं। इसी क्रम में 21 मार्च को ग्वालियर क्षेत्र में 18 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया गया, जिनमें 11 इकाइयां मुरैना, 7 ग्वालियर और 1 इकाई भिंड में स्थापित की जा रही है। यह सिलसिला जारी है और इसी क्रम में कल उज्जैन संभाग के तहत उज्जैन की 13 इकाइयों और संभाग के अन्य स्थानों की 12 इकाइयों, यानी कुल 25 इकाइयों का भूमि पूजन किया जाएगा। यह प्रक्रिया संभागवार निरंतर जारी रहेगी। बैठक से पहले सीएम ने विक्रमादित्य ध्वज और पुस्तिका का विमोचन किया। वहीं,मंत्रियों से बोले, गुड़ी पड़वा पर कार्यक्रमों में शामिल रहे।

ओंकारेश्वर में वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी बनाई जा रही

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में प्रदेश में दो अभयारण्यों को मूर्त रूप देने के बाद अब सरकार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसके तहत ओंकारेश्वर में 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में प्रदेश की 26वीं वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी विकसित की जा रही है। इस क्षेत्र की विशेषता यह है कि इसमें कोई गांव या बसाहट नहीं है। भविष्य में इसे टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाएगा।