बारहवीं का परिणाम हुआ जारी, सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

-
500 में से 492 अंक मिले
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड से बारहवीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की ओर से आज यानी 6 मई 2025 सुबह 10 बजे इसे जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड का बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया है। प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मनमोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे घोषित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।