•  'एल 2 एम्पुरान'-'द डिप्लोमैट' का कारोबार

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' कल रविवार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उससे पहले से 'एल 2 एम्पुरान', 'छावा' और 'द डिप्लोमैट' लगी हैं। जानते हैं कल इन फिल्मों ने कैसा कारोबार किया? सिनेमा के शौकीनों के लिए बॉक्स ऑफिस पर बहार आई हुई है। ईद के मौके पर सलमान खान ने फैंस को तोहफा दिया है। लंबे इंतजार के बाद उनकी फिल्म रिलीज हो चुकी है। वहीं विक्की कौशल की 'छावा' पहले से छाई हुई है। 'द डिप्लोमैट' और 'एल 2 एम्पुरान' का विकल्प भी है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'सिकंदर' पहले दिन कहां टिकी? और उसके आने से बाकी फिल्मों की हालत कैसी है? 

'सिकंदर' ने उम्मीदों पर फेरा पानी
ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' का दर्शक बेकरारी से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म आते ही छा जाएगी। हालांकि, ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। इस फिल्म ने कल रविवार को पहले दिन 26 करोड़ रूपये की कमाई के साथ खाता खोला। बजट को देखते हुए यह कलेक्शन औसत से भी कम है। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। देखते हैं आज सोमवार को ईद के त्यौहार पर फिल्म की कमाई में कितनी बढ़त दर्ज होती है?