• बाबर-फखर की धीमी बैटिंग से हारा पाकिस्तान, 5 पॉइंट्स में एनालिसिस

  • न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शतकीय पारियां खेलीं। लैथम प्लेयर ऑफ द मैच चुने ग

कराची। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में 60 रन से हरा दिया। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रन चेज में बाबर आजम और फखर जमान की धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण बनी। न्यूजीलैंड से टॉम लैथम ने 118, विल यंग ने 107 और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन बनाए। विलियम ओरूर्क और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान से खुशदिल शाह ने 69 और बाबर आजम ने 64 रन बनाए। नसीम शाह और हारिस रउफ को 2-2 विकेट मिले।