ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज ग्रुप-ए की टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में खिताब जीता था। पाकिस्तान टूर्नामेंट इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका हैं। वनडे में आखिरी बार दोनों टीमें इसी महीने की 14 तारिख को आमने-सामने हुई थीं। जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता था।

मैच डिटेल्स, पहला मैच PAK vs NZ तारीख: 19 फरवरी स्टेडियम: नेशनल स्टेडियम, कराची टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ 100% मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। इसमें साल 2000 और 2009 के सेमीफाइनल भी शामिल हैं। वनडे में दोनों टीमें 118 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते। जबकि 3 मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके और एक टाई रहा।