• कोरोना के समय शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में होगा बदलाव

भोपाल। भोपाल के झागरिया खुर्द में 4.940 हेक्टेयर जमीन पर आयुष्मान भारत योजना की स्थापना के लिए नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग नई दिल्ली को भूमि आवंटन के लिए कैबिनेट मंजूरी देगी।

इन योजनाओं को मिलेगी मंजूरी

  • मोहन सरकार के बजट में नई योजना अविरल निर्मल नर्मदा को कैबिनेट आज मंजूरी देगी।
  • कोरोना के समय शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल आशिर्वाद योजना में संशोधन को कैबिनेट मंजूरी देगी।
  • तुअर दाल के वर्ष 2024-25, 2025-26, 2026-27 के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत मंजूरी दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कॉर्पोरेशन के गोदाम में किए गए नए बदलाव के आधार पर निर्माण को मंजूरी दी जाएगी।
  • औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इंदौर पीथमपुर फाइनेंशियल कॉरिडोर योजना क्षेत्र में आपसी सहमति के आधार पर भू अर्जन की कार्यवाही में संशोधन को मंजूरी दी जाएगी।