• मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रीमंडल होगा शामिल

इंदौर ।  राजबाड़ा में कल सुबह 7 बजे से कैबिनेट बैठक का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रीमंडल शामिल होगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 14 प्रमुख मार्गों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। 

 इन रास्तों से बचें
बैठक के चलते कल दिनभर राजबाड़ा की ओर आने-जाने वाले सभी मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यातायात विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि नागरिक इन मार्गों का उपयोग न करें। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी, बाकी सभी प्रकार के दोपहिया और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रतिबंधित मार्ग का समय कार्यक्रम के अनुसार परिवर्तित किया जा सकेगा।विज्ञापन
प्रशासन की अपील – नागरिक सहयोग करें
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर न जाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि कैबिनेट बैठक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो। बैठक की समाप्ति के बाद यातायात को पुनः सुचारु कर दिया जाएगा। इस बीच, शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है। स्थानीय प्रशासन का उद्देश्य है कि सुरक्षा और व्यवस्था के साथ-साथ आमजन की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। कल सुबह 7 बजे से राजबाड़ा महल में कैबिनेट बैठक होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल यहां पर आएगा। बैठक के चलते कल इंदौर के कई प्रमुख मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार के वाहनों को यहां से आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। 
राजबाड़ा की ओर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे

  • मृगनयनी से फ्रूटमार्केट ओर जाने वाला मार्ग
  • नंदलालपुरा से फ्रूट मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग
  • फ्रूट मार्केट से महालक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग
  • यशवंत रोड गुरूद्वारा से आईसीआईसीआई बैंक राजबाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग
  •  इमामवाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए राजवाड़ा की ओर
  • इमामवाड़ा चौक से रूप रंग ट्रेडर्स सुभाष चौक तक का मार्ग
  • सुभाष चौक से राजबाड़ा तांगा स्टैण्ड की ओर
  • महेश जोशी टी से राजबाड़ा तांगा स्टैण्ड
  • अर्पण नरसिंह होम से एमजी रोड पुलिस चौकी (गणेश केप मार्ट) की ओर का मार्ग
  • अर्पण मेडिकल स्टोर से पीरगली गणेश कैप मार्ट की ओर का मार्ग
  • रामबाग चौराहे से दोना पत्तल गली तिलक पथ टी की ओर का मार्ग
  • नेताजी सुभाष मार्ग पालीवाल धर्मशाला से हेमिल्टन मार्ग होते हुए पोरवाल ड्रेसेस तक
  • राजबाड़ा तांगा स्टैण्ड से गणेश केप मार्ट होते हुए हेमिल्टन रोड तक
  • एमजी रोड थाना पुलिस चौकी राजवाङा बगीचे के सामने से होते हुए अन्ना पान भण्डार से महालक्ष्मी मंदिर तक पूर्णतः नो व्हीकल जोन रहेगा

परिवर्तित डायवर्जन मार्ग

राजबाड़ा के पास नो व्हीकल जोन होने के कारण समस्त नागरिकों से अपील है कि कृपया जवाहर मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

  •  एयरपोर्ट की ओर जाने वाले समस्त यात्रीगण विजय नगर सुपर कोरिडोर मार्ग का उपयोग करें।
  • गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी, नगर निगम, गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी, नगर निगम, रामबाग, जिंसी, बड़वाली चौकी मार्ग का प्रयोग करें।
  • गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले यात्रीगण संजयसेतू, चंद्रभागा, पंढरीनाथ थाने के सामने से हरसिद्धि. कलेक्ट्रेट महुनाका से गंगवाल की ओर जा सकेंगे।
  • राजमोहल्ला अंतिम चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मच्छी बाजार वियाबानी नरसिंह बाजार मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • सभी तरह की बसें संजय सेतु से जवाहर मार्ग की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

पार्किंग स्थल
राजबाड़ा क्षेत्र में आने वाले समस्त अगंतुक एवं व्यापारीगण अपना वाहन निम्नलिखित स्थानों पर पार्क कर सकेंगे
1. पुराना थाना एम जी रोड के बगल में बनी बहुमंजिला पार्किंग में
2. सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग
3. संजय सेतु पार्किंग
4. संजय सेतु के पास नगर निगम पार्किंग