बिल्डर ने बंधक प्लॉट को 18 लाख में बेचा

-
ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भोपाल । भोपाल की बजरिया थाना पुलिस ने रविवार देर रात एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। आरोपी बिल्डर ने शासन के पास बंधक रखे प्लॉट को बेचकर एक ठेकेदार से 18 लाख रुपए ठगे हैं। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एसआई अरविंद ठाकुर ने बताया कि चांदबड़ में रहने वाले चेत नारायण सिंह (50) ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाले विवेक सिंह और उनके पार्टनर नरेंद्र विश्वकर्मा को वर्ष 2021 में 18 लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह रकम लौटाने को तैयार नहीं थे। आरोपियों ने यह रकम काम में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ली थी। रकम लौटाने को दबाव बनाया तो आरोपियों ने बैठक कर मामले का निराकरण करने की बात कही।
कॉसमॉस सिटी बोरदा में दिया प्लॉट
दोनों पक्षों के बीच तय हुआ कि वह कॉसमॉस सिटी बोरदा में प्लॉट दे देंगे। कुछ समय बाद दोनों पक्षों की सहमति से अनुबंध भी हो गया और छह महीने में रजिस्ट्री कराने की बात भी तय हो गई थी। बाद में पता चला कि उक्त प्लॉट ग्राम पंचायत के पास बंधक रखे हुए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के पास की थी शिकायत
इसका पता चलने के बाद जब फरियादी ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगे। बाद में उन्होंने रकम लौटाने से इंकार कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। तब पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।