• बजट और मंडला एनकाउंटर पर चर्चा

भोपाल।  मप्र विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन प्रदेश के 2025-26 के बजट और मंडला एनकाउंटर पर चर्चा होगी। मंडला एनकाउंट पर कांग्रेस विधायकों ने ध्यानकाकर्षण लगाया है। ऐसे में आज सदन में हंगामे के आसार हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का मंगलवार को छठवां दिन है। सत्र के आज मंडला एनकाउंटर को लेकर हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया, नारायण सिंह पट्टा और ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासियों को नक्सली बता कर एनकाउंटर करने के मामले में ध्यानकर्षण लगाया है।

इसी मुद्दे पर एक दिन पहले विपक्ष ने जांच नहीं कराने की मांग को  लेकर विधानसभा की कार्रवाई का बहिष्कार किया था। इस पर आज चर्चा में फिर हंगामा होने के आसार है। सदन की कार्रवाई की शुरुआत आज निधन के उल्लेख के साथ होगी। प्रश्नकाल के बाद वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। सदस्यों ने 66 याचिकाएं लगाई हैं। सत्र में 2025-26  बजट पर दूसरे दिन भी अलग-अलग विभागों को लकर चर्चा जारी रहेंगी। बता दें 15 दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होना है। 10 मार्च से शुरू बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा। इसमें 12 मार्च को मध्य प्रदेश का 2025-26 का 4.21 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। जिस पर सदन में चर्चा जारी है।