भोपाल में ब्रोकर ने महिला से की लाखों की ठगी

-
भोपाल में ब्रोकर ने पहले से रजिस्ट्री हुई जमीन बेची
-
पीड़िता बोली- बेटियों की शादी के पैसे जोड़ने खरीदी थी
-
अब जान से मारने की धमकियां मिली रही
भोपाल। भोपाल में ब्रोकर ने पहले से रजिस्ट्री हुई जमीन एक महिला को बेच दी। मामले के बारे में राजीव नगर निवासी पीड़िता फिरोजा बनो ने बताया कि उन्होंने ईट खेडी में 6 बाई 6 की जमीन करीब 7 साल पहले 1 लाख 25 हजार में किस्तों पर खरीदी थी। जब एक महीने पहले वे नामांकन करवाने गए तो उन्हें पता चला कि जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर भी है। इसके बाद उन्होंने थाना ईंटखेडी में शिकायत की।
बेटियों की शादी के लिए खरीदी जमीन
पीड़िता फिरोजा बनो ने बताया कि वे एक निजी संस्थान में प्यून है। उन्होंने बड़ी बेटियों की शादी के लिए पैसे जोड़ने के चलते जमीन खरीदी थी। लेकिन अब जमीन की किस्तें खत्म होने के बाद भी उनके पास जमीन नहीं है। उन्होंने अभी तक जमीन में सिर्फ 4 पिलर खड़े किए थे।
जान से मारने की धमकियां मिल रही
पीड़िता फिरोजा का कहना कि पुलिस ने उनकी जमीन पर अन्य व्यक्ति की 3 साल पुरानी रजिस्ट्री को देखते हुए उनका समर्थन नहीं किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, उन्होंने बताया कि ब्रोकर का नाम जफर है। जो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसके बाद उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।
जमीन की दो रजिस्ट्री होने का कारण साफ नहीं
पीड़िता फिरोजा का कहना कि जमीन की दो रजिस्ट्री कैसे हुई इसका कारण उन्हें नहीं पता है। जालसाज लोग जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर लेते हैं, जैसे फर्जी बिक्री पत्र (sale deed), खतौनी, या नकली पावर ऑफ अटॉर्नी। इन कागजों के आधार पर वे रजिस्ट्री करा लेते हैं, जबकि असली मालिक को इसकी जानकारी नहीं होती। कई बार रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी, वकील या बिचौलिए भी इस धोखाधड़ी में शामिल हो सकते है।