• चालक और हैल्पर की जान पर बनी, दोनों घायल

भोपाल। भोपाल के एमपी नगर अंबेडकर ब्रिज पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से लोडिंग ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार चालक और हैल्पर कांच टूटने के बाद सड़क पर गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर दिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात सूचना मिली के कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर ब्रिज पर एक कार ने लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में ड्राइवर कपिल जैन (28) निवासी छोला मंदिर और हैल्पर सौरभ सौंलंकी (32) सवार थे। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। दोनों माल लोड कर मिसरोद इलाके से छोला लौट रहे थे। ऑटो में ऑयल के केन लोड थे। बीएमडब्ल्यू कार नंबर एमपी 04 सीके 4393 का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।