• सभी चिकित्सकों की छुट्टी निरस्त

भोपाल।  भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते एम्स भोपाल में सभी सेवाओं को इमरजेंसी मोड पर रखने के साथ चिकित्सकों के समर वेकेशन निरस्त किए गए हैं। एम्स के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में समर वेकेशन निरस्त कर दिए गए हैं।  भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते देश भर में अलर्ट है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की भूमिका अहम होगी। इसके लिए प्रदेश के डॉक्टरों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई। वहीं एम्स भोपाल में सभी सेवाओं को इमरजेंसी मोड पर रखने के साथ चिकित्सकों के समर वेकेशन निरस्त किए गए हैं। एम्स के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में समर वेकेशन निरस्त कर दिए गए हैं। 
छुट्टी में गए डॉक्टर को तत्काल वापस आने की निर्देश 
इसे लेकर एम्स भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया। एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि तत्काल प्रभाव से सभी चिकित्सक, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट के साथ साथ पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। जो स्टाफ पहले से छुट्टी पर है, उसे तत्काल काम पर लौटने के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जिम्मेदारों को अस्पताल में जरूरी दवाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जीएमसी में भी अलर्ट जारी
गांधी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल हमीदिया में भी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का इस समय समर वेकेशन चल रहा है। जिसके चलते मई के महीने में अस्पताल के कई डॉक्टर पर छुट्टी पर चले गए हैं। वहीं कई डॉक्टरों ने छुट्टी पर जाने का आवेदन दिया हुआ है। देश में युद्ध के हालात के बीच जीएमसी प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां निरस्त करने का निर्णय लिया है, जिससे सभी डॉक्टरों का उपस्थित रहना जरूरी होगा।