भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर

रानी कमलापति से एम्स स्टेशन तक पहला सफल ट्रायल रन
भोपाल। भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत रानी कमलापति से एम्स स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का पहला सफल ट्रायल रन मंगलवार शाम को किया गया। मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर रेलवे ओवर ब्रिज, डीआरएम ऑफिस और अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन तक पहुंची। इस ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ट्रेन की गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा के बीच रही। भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत रानी कमलापति से एम्स स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का पहला सफल ट्रायल रन मंगलवार शाम पांच बजे किया गया। इस अवसर पर मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रेलवे ओवर ब्रिज, डीआरएम ऑफिस और अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन तक पहुंची। ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ट्रेन की गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा के बीच रही और इसे विभिन्न स्तरों की टेस्टिंग एवं मानकों के अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। मेट्रो ट्रेन का रोलिंग स्टॉक लगभग 22 मीटर लंबा और 2.9 मीटर चौड़ा है, जिसमें तीन कोच हैं। इसकी डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इस सफल ट्रायल रन के दौरान मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य ने टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए बचे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बता दें, इससे पहले सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल रन हो चुका है। रानी कमलापति पति रेलवे स्टेशन के आगे एम्स की तरफ रेलवे ओवर ब्रिज के काम के चलते ट्रायल रूका हुआ था। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स के बीच जुलाई 2025 तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।