भोपाल में विवाद के बाद ऑटो में आग लगाई

-
चालकों ने आपसी रंजिश के चलते फूंक दिया ऑटो, मालिक को भी पीटा
भोपाल । भोपाल के रोहित नगर में दो ऑटो चालकों का एक अन्य ऑटो चालक से विवाद हो गया। आरोपियों ने पहले फरियादी को पीटा फिर उसके ऑटो में आग लगा दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगाने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी मोनू सोनारे (35) बावड़िया कलां में रहता है। आरोपी दीपक और बंटी उसके पुराने दोस्त हैं। तीनों मंगलवार को शराब पार्टी कर रहे थे। तभी नशे की हालत में दीपक और बंटी का मोनू से विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपी ने फरियादी के साथ मारपीट की। इसके बाद उसके ऑटो में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। एएसआई शिव नारायण साहू ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। तीनों आपस में दोस्त हैं। नशे की हालत में हुए विवाद के बाद मारपीट की गई है।
आधे घंटे तक जलता रहा ऑटो
ऑटो में आग की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग को बुझाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ऑटो सुलगता रहा। बताया जा रहा है कि ऑटो सीएनजी था, लिहाजा ब्लॉस्ट की आशंका के चलते सड़क पर ट्रैफिक भी रोकना पड़ा।