• जिनालय में प्रतिदिन हो रहा जाप, अनुष्ठान और महाआरती

भोपाल। राजधानी के जैन मंदिरों में भगवान सिद्ध की विशेष आराधना का दौर चल रहा है। मंगलवार को श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का विशेष अभिषेक किया गया। समिति के अध्यक्ष रवींद्र जैन और पत्रकार मनोज जैन ने बताया कि प्रतिदिन जाप अनुष्ठान के साथ महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान में कई प्रमुख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंडल पर मुख्य पात्रों में रवींद्र-ममता( सौधर्म इंद्र-इंद्राणी), मनीष-सिम्मी( वंदना-कुबेर) और संजीव-संगीता शामिल रहे। महायज्ञ नायक के रूप में मनोज-रश्मि जैन एम के भारत ने सेवाएं दीं। द्रव्य दाताओं में मयंक-सुरभि, ईशान-इंद्र, प्रशांत-अमिता, आयुष-बरखा, सचिन-दीपू, डॉ. प्रशांत-उषा जैन, डॉ. संदीप-कमला जैन और अशोक-सरिता हरसोला शामिल रहे। धर्मेंद्र सहित सभी पात्रों ने मुख्य मंडल पर श्रीफल अर्पित कर अनुष्ठान की क्रियाएं संपन्न कीं।