• गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय लेते हुए देहदान और अंगदान करने वाले नागरिकों को राजकीय सम्मान देने का कदम उठाया है।इसमे देहदान अथवा हृदय, लीवर एवं गुर्दा जैसे प्रमुख अंगों का दान करने वाले नागरिकों के परिजनों को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) एवं 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के जिला स्तरीय समारोहों में सम्मानित किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन ने एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय लेते हुए देहदान और अंगदान करने वाले नागरिकों को राजकीय सम्मान देने का कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के पालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

नागरिकों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
इसमे देहदान अथवा हृदय, लीवर एवं गुर्दा जैसे प्रमुख अंगों का दान करने वाले नागरिकों के परिजनों को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) एवं 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के जिला स्तरीय समारोहों में सम्मानित किया जाएगा। देहदान अथवा प्रमुख अंगदान करने वाले नागरिक के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से राजकीय सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान उनके मानवीय योगदान और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने के दृष्टिकोण से किया जाएगा।
अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी
राज्य सरकार का यह कदम अंगदान और देहदान जैसे महान कार्यों को सामाजिक स्वीकृति और सम्मान दिलाने की दिशा में एक प्रेरक पहल है। इससे समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलने की संभावनाएं अधिक होंगी।
अधिकारियों को निर्देश
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सचिन्द्र राव द्वारा आदेश जारी किया गया है। सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.