• 'श्यामा प्रसाद के सपने साकार होने में लगे 65 साल'

लखनऊ में बीजेपी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस मना रही है। CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पहुंचकर उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक देश' का जो सपना देखा था उसे साकार होने में 65 साल लग गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 खत्म कर वह कर दिखाया जो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था। प्रधानमंत्री का यही कदम डॉ. साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के लिए 370 लागू हुई तो डॉ. मुखर्जी ने विरोध किया

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली कैबिनेट में डॉ. मुखर्जी ने मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। राष्ट्रीय एकता से कोई समझौता नहीं हो सकता इस भावना के तहत उन्होंने पंडित नेहरू की सरकार से इस्तीफा दे दिया। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देकर संविधान का अनुच्छेद 370 लागू किया गया। यह भारत की अखंडता के लिए चुनौती था, जिसका डॉ. मुखर्जी ने डटकर विरोध किया।

उनका बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है : योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे'- इस उद्घोष के साथ वे कश्मीर गए और वहीं की एक जेल में उनका बलिदान हुआ। उनका बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है। डॉ. मुखर्जी ने जिस सपने को देखा था, उसे साकार करने में दशकों लग गए। कहा कि मैं डॉ. मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराता हूं।