एमबीए छात्रा के घर पहुंचकर युवक ने की अभद्रता

-
पुलिस ने मौके से पकड़ा
भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में एमबीए छात्रा के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी हर्ष गुप्ता, जो छात्रा का पूर्व परिचित है, लगातार उसका पीछा कर रहा था और फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एमबीए की एक छात्रा के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक हर्ष गुप्ता को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है। पीड़िता और आरोपी के बीच करीब दो वर्ष पहले परिचय हुआ था, लेकिन कुछ समय से छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी। पुलिस के अनुसार, दूरी बनाए जाने से नाराज आरोपी छात्रा का लगातार पीछा कर रहा था और फोन पर अश्लील मैसेज व धमकियां भेज रहा था। सामाजिक बदनामी के डर से छात्रा इन हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी। शनिवार सुबह हर्ष गुप्ता हद पार करते हुए पीड़िता के लालघाटी स्थित सनसिटी कॉलोनी में स्थित मकान पर पहुंच गया। उसने दरवाजे पर कॉल बेल बजाई और जैसे ही पीड़िता बाहर आई, उसने अभद्रता करते हुए मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने छात्रा को धमकाया भी। हंगामा सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि हर्ष गुप्ता पिछले कई महीनों से छात्रा को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और अभद्र व्यवहार की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।