• बोइंग की जर्मनी-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी

  • लंदन-चेन्नई उड़ान में तकनीकी खराबी

नई दिल्ली। भारत आ रहे बोइंग के दो ड्रीमलाइनर प्लेन रविवार को बीच रास्ते से टेकऑफ एयरपोर्ट पर लौट आए। इनमें से एक फ्लाइट लंदन से चेन्नई और दूसरी जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी। दोनों फ्लाइट की आज यानी सोमवार को लैंडिंग होनी थी। ब्रिटिश एयरवेज के चेन्नई आ रहे बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को तकनीकी खराबी के चलते लौटना पड़ा। वहीं, लुफ्थांसा एयरलाइन (जर्मनी) के बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके चलते प्लेन को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली और लौटना पड़ा।इधर, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार सुबह सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट एसवी-3112 की लैंडिंग के दौरान पहिए से चिनगारी और धुआं निकलने लगा। वहीं, शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट को 5 घंटे से ज्यादा समय तक बिना एयर कंडीशनर (AC) के बैठाए रखा गया।इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश होने वाला विमान भी एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर था। इसमें पैसेंजर, फ्लाइट क्रू और अन्य समेत 275 लोगों की मौत हो गई थी।