• बेटियों के सामने सिर में गोली मारकर की हत्या

कुंदरकी (मुरादाबाद)। बेटियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए। साथ ही कुंदरकी में रहने वाली अंजुम की बहन शमीम भी मौके पर पहुंच गईं और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुला ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पति ने दो बेटियों के सामने ही पत्नी अंजुम (30) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय महिला अपनी बेटियों के साथ छत पर सो रही थी। हत्यारोपी सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे थे। महिला अपने पति से अलग रही रही थी और उसने देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति व देवर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बुधवार रात अंजुम अपनी दोनों बेटियों इंशा (7) और माही (5) के साथ छत पर सोई थी। आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हाफिज, अपने भाई खालिद और दोस्त फैसल के साथ मकान की पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंच गया। मच्छरदानी में सो रही अंजुम के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के चीखने पर उसकी बेटियां भी जाग गईं। आरोपी खालिद, फैसल ने अंजुम को पकड़ लिया और हाफिज ने सिर के ऊपर तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
आंत में फंसी मिली गोली
पुलिस ने अंजुम के शव का पोस्टमार्टम कराया। एक्सरे कराकर गोली का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देखा गया। जांच से पता चला कि महिला के सिर के ऊपर तमंचा सटाकर गोली मारी गई थी। 315 बोर की गोली आंत में फंसी मिली है। पोस्टमार्टम की डिजिटल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।