• गरज-चमक के साथ चली तेज हवा, घंटो गुल रही बिजली

भोपाल। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। भोपाल और इंदौर में आंधी-बारिश के चलते कई इलाकों में घंटों बिजली भी गुल रही । मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जहां कहीं क्षेत्र में बारिश और ओले पड़ रहे हैं। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। भोपाल और इंदौर में आंधी-बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। अगले तीन दिन यानी, 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।
 इंदौर में पौने 3 इंच पानी गिरा
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 से शाम साढ़े 5 बजे के बीच इंदौर में 70 मिमी यानी, पौने 3 इंच पानी गिर गया। भोपाल में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। उज्जैन में करीब आधा इंच पानी गिरा है। कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में पारा 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। एक ही दिन में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है।

्प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर            अधिकतम तापमान

 खंडवा           42.5 डिग्री
खरगोन           42.4 डिग्री
नरसिंहपुर       42.0 डिग्री
खजुराहो         40.8 डिग्री
नर्मदापुरम      40.3 डिग्री 

 अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन यानी, 7 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। भोपाल में धुलभरी हवा चलने की संभावना है। शनिवार को धुलभरी आंधी ने पूरे भोपाल को अपनी आगोश में ले लिया था।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मई के महीने में ही सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। पिछले 10 साल का ट्रेंड देखें तो कई शहरों में पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन में हीट वेव चलेगी तो रातें भी गर्म रहेंगी। मई में बारिश का भी ट्रेंड रहता है। इस बार मई की शुरुआत में ही मौसम बदला हुआ है। पहले ही दिन कई जिलों में बारिश हुई।