अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग घटने से सोना-चांदी में तेजी

-
इंदौर में सोना 95600 और चांदी 97000 रुपए प्रति किलो पर पहुंची
इंदौर । इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखा गया। सोना केडबरी 500 रुपए की बढ़त के साथ 95600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी चौरसा भी 500 रुपए बढ़कर 97000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 3239 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। चांदी वायदा 32.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। डॉलर-रुपया विनिमय दर 85.44 के स्तर पर स्थिर है। मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती से वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है। चीन के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार को प्रभावित किया है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव का असर उपभोक्ता और व्यवसायिक खर्च पर दिख रहा है। इंदौर में सोना 22 कैरेट 88000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आरटीजीएस और टंच 97200 रुपए प्रति किलो पर है। चांदी सिक्का 1105 रुपए प्रति नग बिक रहा है। उज्जैन में सोना केडबरी 95700 और चांदी पाट 97300 रुपए प्रति किलो के भाव पर है।
जीरे का कैरी-फॉरवर्ड स्टॉक 16 लाख बैग के करीब, तेजी नहीं
स्टॉकिस्ट और व्यापारी स्टॉक हलका करने में जुट है जिससे गुजरात, राजस्थान में जीरे के दाम पिछले कुछ दिनों से धीमी गति से नीचे की ओर जा रहे हैं। गिरावट का मुख्य कारण खुदरा सीजन का खत्म होना और विदेशी खरीदारों की ओर से लगातार निष्क्रियता है। इसके अलावा मंडियों में आवक का प्रेशर धीरे-धीरे बढ़ना है। कमजोर बाजार का रुख देखते हुए इंदौर के व्यापारी भी जीरे की खरीदी आवश्यकता पूर्ति के लिए ही कर रहे हैं, क्योंकि व्यापारियों को उम्मीद है कि जीरे के वर्तमान दामों में 20-25 रुपए की और गिरावट देखने को मिल सकती है।
इंदौर में इस समय जीरा 277 से 285, मीडियम 290 से 295, बेस्ट 300 से 310 रुपए प्रति किलो तक बोला जा रहा है। इधर, व्यापारियों का कहना है कि जीरे में निर्यातकों की मांग में इजाफा होता है तो कीमतों में कुछ सुधार की स्थिति बन सकती है लेकिन बड़ी तेजी फिलहाल नजर नहीं आ रही है। जीरे के प्रमुख उत्पादक केंद्र गुजरात-राजस्थान में प्रतिकूल मौसम के कारण जीरे की बोवनी में लगभग एक महीने की देरी हुई है।