• फोन में मिले वीडियो और लड़कियों के नंबर

दमोह। आरोपी पन्ना जिले के मस्जिदों और समुदाय से जुड़े लोगों के संपर्क में था, जिसकी भी जांच की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी फोटो कॉपी की दुकानों से लड़कियों की जानकारी लेकर फर्जी हिंदू नाम से उनसे दोस्ती करता था और उनके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाता था। दमोह शहर के एवरेस्ट लॉज में पहचान छिपाकर शिवा शर्मा के नाम से युवती के साथ ठहरने वाले इजराइल खान से भोपाल एटीएस ने पूछताछ की है। इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे। आरोपी से जब्त किए गए मोबाइल फोन में तीन युवतियों से अवैध संबंध और करीब 12 युवतियों से चैटिंग की जानकारी सामने आई है। मामला गंभीर होने के चलते दमोह पुलिस ने एटीएस को सूचना दी थी। सूचना के बाद अब एटीएस मामले को लव जिहाद की नजर से देख रही है। आरोपी पन्ना जिले के गुन्नौर की किस मस्जिद में जाता था और वहां किन-किन लोगों से मिलता था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि तीन दिन पहले शुक्रवार को आरोपी जिस हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया था। उसकी ओर से आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। पुलिस ने आरोपी पर आधार कार्ड फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी के जब्त मोबाइल में कुछ वीडियो मिलने पर एटीएस को सूचना दी। एटीएस की तीन सदस्यीय टीम ने दमोह आकर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के और भी युवतियों से संबंध हैं और हिंदू नाम से चैटिंग करता था। इससे दमोह पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी और भी युवतियों से संबंध बनाता रहा है।
फोटो कॉपी की आड़ में करता था लड़कियों से दोस्ती
मामले में आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि वह दमोह के अपने समुदाय की एक फोटो कॉपी की दुकान से हिंदू लड़कियों के नाम और नंबर प्राप्त करता था। वहां लड़कियां अपने स्कूल कॉलेज के दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने आती हैं। नाम नंबर प्राप्त कर उनसे शिवा शर्मा के नाम से दोस्ती करता था। फिर उन्हें अपने जाल में फंसाता था, उनके आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बना लेता था।
इसके अलावा बटियागढ़ और दमोह के मुस्लिम दोस्तों से हिंदू लड़कियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सएप की सहायता से दोस्ती करता था। आरोपी ग्राम सिली थाना गुन्नौर जिला पन्ना का निवासी बताया जा रहा है। सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि अभी जो भी मामला सामने आया है, उसमें यदि पीड़िताओं की शिकायत आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।