PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL में बचाया सबसे छोटा स्कोर
Punjab Kings vs Kolkata Knight: कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ऐसी हार झेलनी पड़ी है जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएगी. महज 112 रनों का लक्ष्य सामने था और इसके बावजूद KKR की टीम पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन के सामने नहीं टिक पाई. KKR की टीम 112 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. KKR को सबसे बड़ा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्को यानसन ने भी महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके. बार्टलेट, अर्शदीप और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला. पंजाब किंग्स ने KKR के सामने 111 रनों का स्कोर बचाकर इतिहास रच दिया है. वो IPL में सबसे छोटा स्कोर बचाने वाली टीम बन गई है.
कोलकाता की टीम कैसे हार गई ये मैच?
कोलकाता की टीम के सामने बहुत छोटा लक्ष्य था, मुल्लांपुर की पिच हालांकि इतनी आसान नहीं थी. KKR के ओपनर 2 ओवर के अंदर निपट गए. पहले नरेन बोल्ड हुए और फिर डिकॉक आउट हुए. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान रहाणे ने पारी संभाली, दोनों ने KKR को पचास पार पहुंचाया और ऐसा लगा कि अब पंजाब की टीम हारने वाली है. लेकिन फिर युजवेंद्र चहल ने चमत्कार कर दिया. चहल ने सबसे पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी चहल का शिकार हो गए. वो 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच वेंकटेश अय्यर को ग्लेन मैक्सवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पूरा मैच खोल दिया.12वें ओवर में चहल ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाते हुए KKR को बड़ा सदमा दिया. पहले उन्होंने रिंकू सिंह को स्टंप आउट कराया. वहीं अगली गेंद पर वो रमनदीप सिंह का विकेट ले गए. मार्को यानसन और अर्शदीप सिंह से भी उन्हें अच्छा साथ मिला. चहल ने जब अपने आखिरी ओवर में रसेल से 16 रन लगवा दिए तो उसके बाद अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा और रसेल को मार्को यानसन ने आउट कर पंजाब को चमत्कारिक जीत दिला दी.
पंजाब की बल्लेबाजी भी रही फेल
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी भी फेल रही. प्रियांश आर्या ने 12 गेंद में 22 रन, प्रभसिमरन ने 15 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन उसके बाद पंजाब का बुरा टाइम शुरू हुआ. हर्षित राणा ने पंजाब के टॉप 3 बल्लेबाजों को निपटा दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर तो 0 पर आउट हो गए. जॉश इंग्लिस 2 रन बना पाए. नेहाल वढेरा 10 और मैक्सवेल फिर फेल रहे, वो 7 ही रन बना सके. इंपैक्ट प्लेयर सूर्यांश शेड्गे 4 रन बनाकर निपट गए. शशांक सिंह ने 18 और बार्टलेट ने 11 रनों का योगदान देकर टीम को 111 रनों तक पहुंचाया. वैसे तो ये स्कोर छोटा था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने चमत्कारिक प्रदर्शन कर अनहोनी को होनी में बदल दिया.