कुत्तों ने किया चीतल पर हमला, जान बचाकर भागते हुए फेंसिंग के तार में फंसकर हुई मौत

उमरिया। किसान ने अपनी फसल को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए खेत के चारों ओर तार की फेंसिंग कराई थी। खुद को बचाने के प्रयास में चीतल भागते हुए घबराहट में इन तार में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। उमरिया वन परिक्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के धनगी गांव में एक युवा चीतल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। वन परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी की अप्राकृतिक मौत की सूचना मिलने पर तुरंत विभागीय अमला भेजा गया। चीतल के शव को मुख्यालय लाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद बिसरा सुरक्षित रखकर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह घटना गांव के किसान ओमकार सिंह राठौर के खेत में हुई। किसान ने अपनी फसल को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए खेत के चारों ओर तार की फेंसिंग कराई थी। सुबह के समय कुछ स्थानीय कुत्तों ने युवा चीतल को दौड़ाना शुरू किया। खुद को बचाने के प्रयास में चीतल तेज गति से भागता हुआ खेत की ओर बढ़ा और घबराहट में उसने ऊंची फेंसिंग को पार करने की कोशिश की, लेकिन छलांग लगाने के दौरान वह तार में उलझ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। चोटों के कारण कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के आसपास कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे वन्य जीवों को खतरा हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब कुत्तों के हमले से कोई वन्य जीव मारा गया हो।
वन विभाग की कार्रवाई
वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा, घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। वन विभाग यह भी देखेगा कि खेत में लगी फेंसिंग से वन्य जीवों को कोई खतरा तो नहीं है और क्या इसे सुधारने की जरूरत है।