इस्राइल का गाजा में हमला, पत्रकार समेत दो की मौत, कई अन्य घायल
Updated on 7 Apr, 2025 01:30 PM IST BY SABKIKHABAR.COM
गाजा। इस्राइल ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि गाजा पर हवाई हमला किया। ये हमला अस्पतालों के नजदीक बने तंबुओं पर किया गया, जिसमें पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह पत्रकार बताए जा रहे हैं। वहीं एक अन्य हमले में 15 लोगों की मौत हो गई।