पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान आंदोलन और बुल्डोजर एक्शन को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि वह किसानों के साथ हैं. शंभू बॉर्डर और खन्नौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर सीएम मान ने कहा कि धरना देना उनका हक है. अपनी हकों के लिए लड़ना प्रजातांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसानों के आंदोलन से बॉर्डर बंद हो गया. पंजाब ब्लॉक हो गया. अभी भी चार मई को केंद्र के साथ मीटिंग है. कई मीटिंग पहले भी हो चुकी थी. चार मई की मीटिंग में खुद किसानों को साथ लेकर जाऊंगा.

उन्होंने कहा कि बात केंद्र सरकार से है और आपने ब्लॉक कर दी है हाइवे. बिल्कुल ब्लॉक हो गया. कोई डंडा या पानी की बौछार नहीं चली है. प्यार से बोला. रास्ता खोलना है. बसें खड़ी हैं. बैठ जाइए. हमें बॉर्डर खोलना है. पंजाब का लॉस हो रहा है. लोगों को आगे-जाने में दिक्कत हो रही है. मांगें तो केंद्र से हैं, तो पंजाब के लोगों को परेशानी क्यों हो रही है?

सीएम मान का कांग्रेस पर तंज… हारने का बनाया रिकॉर्ड
कांग्रेस की आलोचना पर सीएम मान ने कहा कि निशाना अभी भी बीजेपी पर है. कांग्रेस तो है ही नहीं बीच में. कांग्रेस कहां है? वो तो दिल्ली में मां बेटे को छोटी स्टोरी सुना सकती है… एक थी कांंग्रेस. दिल्ली में कांग्रेस तीसरी बार जीरो है. हम तो विपक्ष में आ गए पर सीटें तो हैं. 1885 की पार्टी है. अभी भी जीरो है. हारने का रिकॉर्ड बना रखा है.

सीएम मान ने कहा कि मैं बॉर्डर खुलवाया है, लेकिन किसानों की मांगों के साथ अभी भी हूं. अन्नदाता हैं. परसों प्रह्लाद जोशी से मिलकर गया हूं. किसानों को उनका प्राइस दे दो. किसानों की आय दुगनी करेंगे. ये जुमले चल रहे हैं.

पंजाब में बुल्डोजर एक्शन पर सीएम मान ने कही ये बात
सीएम मान ने कहा कि जो नशे खिलाफ पंजाब में युद्ध शुरू किया है. ज्यादतर वे शरहद पार से आता है. अगर उस बंदे ने कितने घर बर्बाद कर दिए. नशा बेचकर जो पैसा कमाया. उससे बिल्डिंग खड़ी कर ली. कानून के अनुसार जो ड्रग्स के पैसे से बना है. उसे हम तोड़ सकते हैं. उस पर बुल्डोजर चल सकता है. उन्होंने कहा कि आप उनके घरों में जाकर देखें कि अकेले बेटा था और ड्रग्स के कारण मर गया. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

यह पूछे जाने पर कि अदालत में फैसला होगा.. सीएम ने कहा कि कितने साल केस चलते हैं. अगली पीढ़ी आ जाती है. एक मैसेज तो देना होगा. उन्होंने कहा कि फैसला सरकार भी करेगा और अदालत भी करेगा. उन्होंने कहा कि कोई पंजाब में जाए कोर्ट में जाए और कहे कि गलत ढंग से बुल्डोज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार फैसला करेगी. लोकतंत्र में इलेक्टेड चलते हैं, सेलेक्टेड नहीं चलते हैं. न्यायपालिका जिस दिन ऑर्डर कर देगी उसे हम मान लेंगे.