• वे पूरी तरह फिट, समझ नहीं आता लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े

दुबई । रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा कि रोहित और विराट दोनों में अभी क्रिकेट बचा है। 'रोहित शर्मा अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे। वे पूरी तरह फिट हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े हैं।' यह कहना है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का। 37 साल के रोहित शर्मा ने रविवार को भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित ने फाइनल मैच में 76 रन की अहम पारी खेली। रोहित ने भी मैच के बाद कहा कि जैसा चल रहा है वैसा चलता रहेगा। मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं। फाइनल जीतने के बाद दिनेश लाड ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने रोहित के संन्यास, उनकी कप्तानी और उनके मोटापे पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए।