• सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम, सीएम ने दी बधाई

भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और भोपाल में भी क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर इस जीत का जश्न मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, और भोपाल भी इससे अछूता नहीं रहा। क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। ढोल की थाप पर नाचते हुए, भारत माता की जय के नारे लगते रहे, और जमकर आतिशबाजी की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्व विजेता टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारत को गौरवान्वित करने की हार्दिक बधाई। एक बार फिर हमारी क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया है। पूरा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आनंद, उत्साह और उल्लास के क्षण हैं। भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, प्रबंधन सहित सभी समर्पित साथियों को पुन: बधाई। सीएम ने कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने अपनी शानदार क्रिकेट से आसानी से पार कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत ने देशवासियों को गर्व महसूस कराया और भारतीय क्रिकेट के लिए एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा। खेल प्रेमियों और क्रिकेट फैंस के लिए यह जीत विशेष महत्व रखती है, क्योंकि टीम ने दबाव में रहते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और क्रिकेट जगत में एक नई मिसाल कायम की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खरगौन से सांसद वीडी शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर टीम और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस विजय के लिए प्रत्येक भारतीय को टीम इंडिया पर गर्व हैं।