ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिन के लिए टाला

-
एक महीने में दूसरी बार फैसला बदला
-
जवाब में कनाडा ने भी टैरिफ वापस लिया
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को एक बार फिर से 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रम्प ने 4 मार्च को दोनों देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।ट्रम्प के टैरिफ टालने के फैसले के बाद कनाडा और मेक्सिको ने इसकी तारीफ की। कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लैंक ने कहा कि उनका देश भी अमेरिकी सामानों पर लगाए जाने वाले टैरिफ को फिलहाल टाल देगा। ट्रम्प ने इससे पहले फरवरी में कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ लगाया था, लेकिन उन्होंने तब इसे एक महीने के लिए टाल दिया था। इससे पहले ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको के कई सामानों पर 4 फरवरी से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन इसे लागू होने से एक दिन पहले उन्होंने इसे 30 दिनों के लिए टाल दिया था।