मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा की अर्जी फिर खारिज

- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के प्रत्यर्पण के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी
वॉशिंगटन। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2008 मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए। याचिका में तहव्वुर राणा ने कहा था कि पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से उसे भारत में प्रताड़ित किया जाएगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज एलेना कगान ने याचिका खारिज कर दी। तहव्वुर राणा को 2009 में स्नक्चढ्ढ ने गिरफ्तार किया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था। फिलहाल वह लॉस एंजिल्स के एक हिरासत केंद्र में बंद हैं।